बसपा पूर्व विधायक हत्या मामला, गनर की तलाश में जुटी पुलिस

बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की तीसरे नंबर की पत्नी रिहाना की हत्या में पहली पत्नी कमरजहां के बेटे अनस और दानिश जेल गए। रिहाना की मौत का सदमा अलीम को लगा था। अलीम ने छठवी शादी फरहा नाम की युवती से कर ली। रिश्तेदारों की पैरवी से फरवरी 2018 को अनस जमानत पर बाहर आ गया।