मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर में बृहस्पतिवार रात घर में सो रहे दंपती की हत्या कर दी गई। आठ माह की बेटी भी मरणासन्न हालत में मिली। उसे सैफई मिली पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने हत्यारोपी छोटे भाई को रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जमीन के लालच में हत्या करने की बात कबूल की है।
निजामपुर गांव निवासी विघ्नेश कुमार (35) पुत्र शांति शरन पत्नी गीता देवी (32) की घर में सोते समय बृहस्पतिवार रात हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह आठ माह की बेटी वैष्णवी के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर दाखिल हुए तो दोनों के शव चारपाई पर पड़े मिले।
वहीं बेटी भी गंभीर रूप से घायल थी। उसे तुरंत अस्पताल में भेजा गया। वहीं जानकारी मिलते ही एसपी अजय कुमार पांडेय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ डीपी गौड़, थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फौरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।